Rahul Gandhi Targets PM: ''एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही सरकार'', राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By Tatkaal Khabar / 07-12-2024 01:42:12 am | 812 Views | 0 Comments
#

Rahul Gandhi Targets PM: राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि मोदी सरकार एक और नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी कर रही है, जो आम लोगों के लिए और भी मुश्किलें बढ़ा सकता है. राहुल गांधी ने ''एक्स'' पर लिखा, ''एक तरफ जहां सरकार कॉर्पोरेट टैक्स में छूट दे रही है, वहीं आम लोगों से टैक्स के रूप में और ज़्यादा वसूली की जा रही है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है, जिसमें GST की दरों को और बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने उदाहरण दिया कि सरकार शादियों के सीजन में ₹1500 से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है. यह गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई पर और टैक्स का बोझ डालेगा.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार अरबपतियों को टैक्स में छूट देने के लिए गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों से उनकी मेहनत की कमाई लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई इसी अन्याय के खिलाफ है और वे इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे. इस बयान के बाद राहुल गांधी ने यह साफ कर दिया कि वे और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर मजबूती से आवाज उठाएंगे और सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे.