Masti 4: आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की आइकॉनिक जोड़ी 'मस्ती 4' के लिए फिर एक बार साथ

By Tatkaal Khabar / 16-12-2024 07:17:45 am | 358 Views | 0 Comments
#

Masti 4: आइकॉनिक मस्ती ट्रायो - आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय - एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं. उनकी सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त, 'मस्ती 4', फ्लोर पर जा चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं. रविवार को फिल्म के लॉन्च सेरेमनी के साथ इसकी शूटिंग शुरू हुई. इस मौके पर आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन विवेक ओबेरॉय पहले दिन की शूटिंग में शामिल नहीं हो सके.

आफताब शिवदासानी ने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ मजेदार झलकियां साझा कीं. उनके पोस्ट में 'मस्ती 4' के क्लैपबोर्ड की तस्वीर, रितेश और मिलाप जावेरी के साथ ग्रुप फोटो और ट्रायो के हंसी-मजाक के पल शामिल थे. फैंस इस फ्रेंचाइजी की नई कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अपने मजेदार किरदारों और धमाकेदार कॉमेडी के लिए जानी जाती है. 'मस्ती 4' के साथ यह जोड़ी फिर से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.