ऑस्कर की रेस से लापता लेडीज बाहर, लेकिन यूके की हिंदी फिल्म संतोष ने बनाई जगह

By Tatkaal Khabar / 18-12-2024 02:15:43 am | 462 Views | 0 Comments
#

ऑस्कर 2025 की रेस से लापता लेडीज बाहर हो गई है लेकिन इस लिस्ट में यूके की हिंदी फिल्म संतोष ने जगह बनाई है. चलिए जानते हैं संतोष की क्या कहानी है.

संतोष हिंदी भाषा की फिल्म है जिसे यूके द्वारा बनाया गया है. इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में जगह मिली है.संध्या सूरी द्वारा निर्देशित, इस फिल्म की कहानी एक युवा हिंदू विधवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार शहाना गोस्वामी ने निभाया है, जिसे पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपने पति की नौकरी विरासत में मिलती है.

जैसे ही वह संस्थागत भ्रष्टाचार से जूझती है उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उसे एक दलित लड़की की क्रूर हत्या की जांच करने की जिम्मेदारी मिलती है.वो इस केस को कैसे सॉल्व करती है ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

बता दें कि संतोष का फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया है. इसे अभी तक ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया है.

वहीं संतोष एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकेडमी शॉर्टलिस्ट की एक झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारी फिल्म संतोष को मिले इस छोटे से सम्मान के लिए टीम खासकर हमारी लेखिका-निर्देशक संध्या सूरी के लिए बहुतच खुश हूं! 85 फिल्मों में से शॉर्टलिस्ट किया जाना कितना इनक्रेडिबल है. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इसे पसंद किया, इसका समर्थन किया और इसके लिए वोट किया.