UGC NET 2024: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट परीक्षा की डेट, जानें कब होंगे कौन से एग्जाम

By Tatkaal Khabar / 20-12-2024 05:30:46 am | 479 Views | 0 Comments
#

UGC NET 2024 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा के लिए विषयवार परीक्षा तारीख घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित होगी. हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षाएं होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.  

विषयवार परीक्षा का शेड्यूल 
3 जनवरी 2025  को सुबह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और एजुकेशन की परीक्षा होगी. दोपहर को अर्थशास्त्र (ग्रामीण अर्थशास्त्र, सहयोग, जनसांख्यिकी, विकास योजना, विकास अध्ययन, अर्थमिति, अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र, व्यवसाय अर्थशास्त्र), संग्रहालय विज्ञान और संरक्षण.  

6 जनवरी 2025 को सुबह की शिफ्ट में कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, फारसी, तुलनात्मक साहित्य, रूसी, बंगाली, चीनी, राजस्थानी, अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन.  दोपहर: राजनीति विज्ञान.  

7 जनवरी 2025  सुबह कॉमर्स और को दोपहर को इंग्लिश की परीक्षा होगा.   

8 जनवरी 2025 सुबह के समय हिंदी की परीक्षा होगी. दोपहर को होम साइंस, म्यूजिक, और सोशल वर्क.  

9 जनवरी 2025 सुबह भूगोल की परीक्षा होगी.  

10 जनवरी 2025 सुबह इतिहास की परीक्षा होगी.  

15 जनवरी 2025 सुबह संस्कृत और मास कम्युनिकेशन.

16 जनवरी 2025 को सुबह समाजशास्त्र और  दोपहर को फिलॉसफी की परीक्षा होगी.  

एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड की जानकारी  
एनटीए ने कहा है कि परीक्षा शहर (एग्जाम सिटी) की डिटेल्स परीक्षा शुरू होने से 8 दिन पहले जारी की जाएगी. हालांकि, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.  पहले यह परीक्षा केवल जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता के लिए आयोजित होती थी। लेकिन जून 2024 सत्र से पीएचडी डिग्री में प्रवेश के लिए भी इसका स्कोर अनिवार्य कर दिया गया है.यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुकी है.