सरकार ने सस्ते सिलेंडर को दी आनन-फानन में मंजूरी, 275 रुपए तक घटा दिये दाम

By Tatkaal Khabar / 20-12-2024 05:37:33 am | 241 Views | 0 Comments
#

LPG Cylinder Price:  दिसंबर माह के सिर्फ 10 शेष बचे हैं. देश के हर व्यक्ति को माह की पहली तारीख का इंतजार रहता है. इस बार सिर्फ तारीख ही नहीं बदलेगी, बल्कि साल भी बदल जाएगा. लेकिन उससे पहले सरकार ने सस्ते गैस सिलेंडर को मंजूरी दे दी है. जी हां आपको आपको 525 रुपए एलपीजी गैस सिलेंडर मिल जाएगा. जी हां यहां बात हो रही है कंपोजिट गैस सिलेंडर की. जिसका दायरा सरकार दिन-प्रतिदिन बढ़ाती जा रही है. अब दिल्ली सहित देश के कई अन्य बड़े शहरों में भी कंपोजिट गैस सिलेंड को मंजूरी मिल चुकी है. जिसका सीधा लाभ कम खर्च वाले लोगों को होगा. क्योंकि इस सिलेंडर के रेट आम घरेलू सिलेंडर से पूरे 275 रुपए तक कम हैं.

कम खर्च वालों के लिए बेहतर विकल्प
लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनीज ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को विकल्प को तौर पर पेश किया है. जिसकी कीमत आम घरेलू सिलेंडर से पूरे 275 रुपए कम है. जी  हां इंडेन कंपनी का कंपोजिट सिलेंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 525 रुपए में मिल रहा है.  आपको बता दें कि ये नया प्रकार का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है. फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में 10 किग्रा ही एलपीजी गैस आती है.. साथ ही इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं. साथ ही ये उठाने में भी हल्का होता है.

1 जनवरी को हो सकता है बदलाव
आपको बता दें कि कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम तो हर माह कुछ न कुछ रिवाइज होते हैं. लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया जाता है. इसलिए लोगों प्रतिमाह धर्य के सिवा कुछ नहीं मिलता. 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. हालांकि नए साल पर जरूर लोगों को कुछ उम्मीद नजर आ रही है. हो सकता है 1 जनवरी 2025 को कुछ नए रेट लोगों को मिल जाएं.  वहीं आपको बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर अभी पूरी तरह से मार्केट में नहीं आया है. कुछ स्थानों पर ही यह मिल रहा है. बताया जा रहा है कि जिन घरों में गैस की कम खपत है ये सिलेंडर उनके लिए बहुत खास हो सकता है.