UP में योगी सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों की टूटेंगी दुकानें

By Tatkaal Khabar / 23-12-2024 02:21:48 am | 69 Views | 0 Comments
#

UP News: उत्तर प्रदेश से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है. योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए हजारों दुकानों को तोड़ने का निर्देश जारी कर दिया है. दरअसल ये खबर यूपी के वाराणसी से आ रही है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य के चलते इस तरह का निर्णय लिया गया है. ऐसे में मुस्लिम क्षेत्र में करीब 10 हजार दुकानों को गिराने का फैसला लिया गया है. खास बात यह है कि इन दुकानों को पूर्वांचल का सिंगापुर भी कहा जाता है. 



कहां पर टूटेंगी हजारों दुकानें
मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के मुस्लिम क्षेत्र में सड़क चौड़ी करण के चलते इस मार्ग में पड़ने वाली करीब 10 हजार दुकानों को तोड़ने का प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है. ये थोक मार्केट दालमंडी से हैं. इस फैसले के पीछे सरकार की मंशा भक्तों को बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक लाने में कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखना है. 



8 से 23 फीट चौड़ा होगा मार्ग
बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक बनाए जा रहा मार्ग फिलहाल 8 फीट ही चौड़ा है, लेकिन प्रस्तावित मार्ग के मुताबिक इसे 23 फीट तक किया जाना है. लिहाजा इस मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों को तोड़ा जा रहा है. इन दुकानों की संख्या 10 हजार के आस-पास बताई जा रही है. बता दें कि दालमंडी बाजार से करीब 150 मीटर दूर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रमुख द्वार है. 

10 हजार दुकानों का सर्वे
सर्वे के मुताबिक 900 मीटर सड़क मार्ग पर अब तक 10 हजार दुकानों का सर्वे किया जा गया जिन्हें हटाया जाना है. दालमंडी मार्केट में रोड़ चौड़ा करने के लिए नगर निगम की एक टीम पर तैयार की जा रही है. फिलहाल निगम के सदस्यों की ओर से मार्ग की नप्ती का काम चल रहा है.