प्लास्टिक बैन पर गंभीर CM योगी बैठक में बोतल की जगह दिखा स्टील का फ्लास्क...
Lucknow : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पॉलीथीन पर बैन लगा दिया है. प्लास्टिक बैन के इस अभियान का खुद योगी आदित्यनाथ भी पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. यूं तो 15 जुलाई से पॉलीथीन बैन हो चुका है और चरणबद्ध तरीके से अक्टूबर तक सभी तरह के पॉलीथीन और ज्यादातर प्लास्टिक बैन हो जाएंगे लेकिन प्लास्टिक बैन करने की एक कड़ी शुरुआत योगी आदित्यनाथ ने खुद से की है. अब योगी आदित्यनाथ की सरकारी बैठकों में बोतल बंद मिनरल वॉटर की जगह स्टील के फ़्लास्क दिखाई दे रहे हैं.सरकारी अधिकारियों के साथयोगी आदित्यनाथ का इशारा साफ है.हालांकि प्लास्टिक में बंद मिनरल वाटर को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है लेकिन सरकारी मीटिंग में प्लास्टिक के बोतलों की जगह स्टील के फ्लास्क का इस्तेमाल संदेश देने के लिए काफी है.