नए साल के पहले ही दिन गुजरात में भूकंप के तेज झटके, 3.2 रही तीव्रता
नए साल के पहले ही दिन गुजरात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोग बुरी तरह से सहम गए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके गुजरात के कच्छ जिले में महसूस किए गए.
रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई. भूकंपीय विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) ने इसके बारे में जानकारी दी. आईएसआर के मुताबिक, भूकंप बुधवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले में आया. जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गई.
भूकंपीय विज्ञान अनुसंधान संस्थान गांधीनगर के मुताबिक, भूकंप के ये झटके बुधवार सुबह 10.24 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र भचाऊ से 23 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था. जिला प्रशासन के मुताबिक, इस भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी भी प्रकार की संपत्ति के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.