शादी के बंधन में बंधे पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक

By Tatkaal Khabar / 02-01-2025 03:22:14 am | 271 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने नए साल के दूसरे दिन ही अपने चाहने वालों को गुड न्यूज दे दी है। अरमान मलिक शादी के बंधन में बंध गए हैं और इसका आधिकारिक ऐलान भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कर दिया है। अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड और फियानसे आशना श्रॉफ को अपने जीवन का हमसफर चुना है। आशना और अरमान ने कोलैब पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम पर सपनों की शादी की तस्वीरें साझा की हैं और इसके साथ ही एक दिल को छू लेने वाले कैप्शन भी लिखा है। तस्वीरें काफी ड्रीमी हैं और कपल काफी खुश नजर आ रहा है।
गुरुवार को अरमान मलिक और आशना ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए खुशखबरी साझा की। हिंदी में लिखे कैप्शन में लिखा था, 'तू ही मेरा घर है।' इन तस्वीरों को देखकर जाहिर हो रहा है कि हिंदू रीति-रिवाजों के साथ ही क्रिश्चियन स्टाइल वेडिंग को भी तवज्जो दी गई है। इस शादी के लिए दोनों ने दिन का वक्त चुना। ओपन गार्डन में शादी की तकरीब रखी गई, जहां वरमाला के बाद दोनों ने फेरे नहीं लिए बल्कि, क्रिश्चियन और इस्लामी स्टाइल में एक दूसरे को लाइफ पार्टनर के रूप में स्वीकार किया। दोनों ही माइक लिए एक दूसरे को पति-पत्नी के तौर पर चुनते नजर आए।

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ दोनों एक दूसरे की बाहों में खिलखिलाकर हंसते दिखे। एक तस्वीर में अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ को वरमाला पहनाते हुए उत्साह जाहिर किया। दोनों ही इस मौके लिए ऑरेंज लिबास में सजे नजर आए। आशना ने डार्क ऑरेंज कलर का लहंगा कैरी किया तो उसी के कॉन्ट्रास्ट में अरमान मलिक लाइट ऑरेंज कलर की शेरवानी में डैशिंग लगे। इन तस्वीरों को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, 'उफ आप दोनों, बहुत सारा प्यार आपके लिए।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई हो।'

बता दें, परिवार की मौजूदगी और करीबी दोस्तों के बीच दोनों ने शादी की। अरमान मलिक ने अगस्त 2023 में आशना श्रॉफ को प्रपोज किया था। बाद में उन्होंने अपनी प्रेमिका के लिए कसम से - द प्रपोजल नामक एक म्यूजिक वीडियो भी जारी किया। लगभग दो महीने बाद इस जोड़े ने औपचारिक समारोह में आधिकारिक तौर पर सगाई कर ली थी। इसके बाद से ही दोनों साथ। दोनों साथ में छुट्टियां भी बिताते हैं और काफी वक्त से लिव इन में भी रह रहे हैं। अरमान मलिक फेमस सिंगर है और अन्नू मलिक के भतीजे हैं, वहीं आशना श्रॉफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।