HAPPY BIRTHDAYIRFAANKHAN : शादी के लिए बेताब थे इरफान खान, इस्लाम छोड़ने को हो गए थे तैयार

By Tatkaal Khabar / 07-01-2025 03:08:22 am | 107 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान का जन्म आज यानि 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के टोंक में हुआ था और वे 29 अप्रैल 2020 को कैंसर के कारण दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने अपने करियर में पर्दे पर एक अनूठी छाप छोड़ी है. उन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. भले ही वह आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में ऐसे किरदार निभाए हैं जिसके लिए उन्हें कोई नहीं भूल सकता. जब इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों की बात आती है तो उसमें एक नाम आता है इरफान खान का नाम जरूर आता है. वो अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं।

इस्लाम छोड़ने को तैयार
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. इरफान खान और सुतापा एक दूसरे के साथ रहते-रहते इतने अभ्यस्त हो गए कि दोनों में प्यार हो गया. वे कई सालों तक साथ रहे लेकिन इस दौरान कभी शादी के बारे में नहीं सोचा. यह जोड़ा सालों तक साथ भी रहा. अभिनेता सुतापा के घर भी जाते थे लेकिन कभी किसी ने उनके रिश्ते पर सवाल नहीं उठाया. इतना ही नहीं, जब बात उनकी शादी की आई तो इरफान ने सुतापा से कहा था कि अगर उनकी मां चाहें तो वह उनके लिए अपना धर्म भी बदल सकते हैं. लेकिन सुतापा की माँ ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे अपना धर्म क्यों छोड़ेंगे? बाद में परिवार की सहमति से उनकी शादी हो गई और किसी ने अपना धर्म नहीं बदला.

कैसे बने एक्टर?
इरफान खान एक्टर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन उनके माता-पिता उनके इस फैसले से खुश नहीं थे. इरफान खान को NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में एडमिशन लेने के लिए स्कॉलरशिप दी गई थी. इरफान ने फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में उन्हें उनकी हाइट को देखते हुए छोटा सा रोल मिला था. अभिनेता इरफान खान बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन जितने लंबे थे. इरफान खान की हाइट 6 फीट, 1 इंच थी. इरफान खान के बारे में बताना बहुत मुश्किल है. क्योंकि उनका संघर्ष किसी के लिए भी प्रेरणा बन सकता है. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। वे बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे. ग्लैमर और चकाचौंध से भरी इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीता.