CBSE Scholarship: Single Girl Child Scholarship की बढ़ी लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

By Tatkaal Khabar / 26-01-2025 02:54:01 am | 289 Views | 0 Comments
#

SGC Scholarship: सीबीएसई यानी की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। सीबीएसई की साइट पर जारी ऑफिशियल नॉटिफिकेशन के अनुसार योजना में आवेदन करने की लास्ट डेट अब 8 फरवरी 2025 कर दी गई है। लड़किया अब 8 फरवरी 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकती है। इसके अलावा 15 फरवरी तक स्कूलों को सभी आवेदन वेरिफाई करना होगा। ऐसे में जिन सभी छात्राओं के पास एक आखरी मौका है। जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे 8 फरवरी अप्लाई कर दें। इसके लिए छात्राओं को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Cbse.gov.in पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

बोर्ड ने बढ़ाई डेट, जल्द करें आवेदन

CBSE ने स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ाने के साथ-साथ फॉर्म की रिन्यूअल डेट को भी बढ़ा दिया है। पहले ये 10 जनवरी 2025 थी, वहीं इसे 8 फरवरी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस प्रोग्राम में सिर्फ और सिर्फ छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं। जिन्होंने 10वीं में फर्स्ट डिवीजन यानी की 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही एक बात और छात्रा CBSE से संबंद्ध स्कूल में ही अपनी अगली कक्षा की पढ़ाई कर रही हों। इसके अलावा छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी भी होना भी होनी चाहिए। खास योजना की खास बात ये है कि इस योजना में NRI भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए बोर्ड ने कुछ शर्तें भी लागू की हैं। जिसको फॉलो करना होगा। 

क्या है SGC स्कीम

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना-2024 उन सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है, जिन्होंने 2024 में CBSE से कक्षा 10 उत्तीर्ण किया था और वर्तमान में CBSE के ही संबद्ध स्कूलों में ही कक्षा 11 में पढ़ाई कर रही हैं। वहीं सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप नवीनीकरण 2024 योजना उन छात्रों के लिए है, जिनका आवेदन नवीनीकरण होना है यानी की जिन छात्रों को 2023 में छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी।