शाहरुख खजान ने किया वेब सीरीज का वीडियो लाँच, आर्यन खान हैं निर्देशक

By Tatkaal Khabar / 04-02-2025 03:04:35 am | 30 Views | 0 Comments
#

शाहरुख खान ने सोमवार ((3 फरवरी) को एक इवेंट में अपने बड़े बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का वीडियो रिलीज किया। ये सीरीज इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शाहरुख ने कहा कि मेरी बस एक ही दुआ है, गुजारिश है और इच्छा है कि मेरा बेटा जो डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रहा है, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही हैं, उन सबको अगर 50% प्यार भी ये दुनिया दे दे जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा।
मैंने आर्यन की सीरीज के कुछ एपिसोड्स देखे हैं। एपिसोड्स बहुत अच्छे हैं। बहुत फनी हैं। मुझे बड़ी अच्छी लगती हैं चीजें जब फनी होती हैं। मेरे जोक्स पर लोग बुरा मान जाते हैं, लोगों को तकलीफ होने लगती है तो मैंने जोक करना छोड़ दिया। विरासत में मैंने अपने बेटे को दे दिया कि तू कर बेटा, अब तू जा और बाप का नाम रोशन कर। इन लोगों ने बहुत मेहनत की है। इन लोगों ने हिंदी सिनेमा और कॉलेज से जो कुछ भी सीखा है उसे मिक्स करके एक शो बनाया है जिसमें मुंबई नगरी में जब लोग आते हैं तब उनके साथ क्या-क्या होता है, कैसे होता है…ये दिखाया है। बहुत फनी सीरीज है। ये सीरीज अच्छी नहीं, बेस्ट नहीं, Ba***ds है।”

शाहरुख ने बेटे के करिअर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं चाहता था कि आर्यन कुछ करें। अमेरिका में कुछ सीखें कि कैसे डायरेक्शन और प्रोडक्शन किया जाता है। बहुत अजीब सा, संयोग की बात है कि कोविड नहीं होता तो मैंने बात की थी टेट और बेला से कि इसको नेटफ्लिक्स में नौकरी दे दे कि वहां पर सीखे, किसी को असिस्ट करे। लेकिन कोविड हो गया तो वो भारत आ गए। फिर आर्यन ने अपने ग्रुप के साथ लिखना शुरू किया।

शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे नए नवेले डायरेक्टर आर्यन को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। ये आर्यन के शो का अनाउंसमेंट वीडियो है, जिसमें शाहरुख कैमरे के सामने डायलॉग बोलना शुरू करते है और कहते हैं, “पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन...” इस पर आर्यन उन्हें टोकते हुए एक और टेक देने को कहते हैं। इसके बाद शाहरुख टेक पर टेक देते हैं और आखिरकार इरिटेट होकर आर्यन पर चिल्लाते हुए कहते हैं, “तेरे बाप का राज है क्या?”

इसके बाद राज खुलता है कि डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठा शख्स कोई और नहीं आर्यन हैं। पापा की बात सुनकर आर्यन जवाब में कहते हैं- 'हां...' सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। किंग खान ने कैप्शन में लिखा, “पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू होगा। The Ba**ds of Bollywood जल्द आ रहा है।”