दिल्ली में बदले जा सकते हैं कुछ स्थानों के नाम, विधानसभा में उठी मांग

By Tatkaal Khabar / 27-02-2025 05:23:14 am | 236 Views | 0 Comments
#

दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा था कि जब वह विजयी होंगे तो मुस्तफाबाद का नाम बदला जाएगा. हालांकि नाम बदलने की फेहरिस्त में कई और इलाके जुड़ गए हैं.बीजेपी की लिस्ट में नजफगढ़ और मोहम्मद पुर भी है. आज (27 फरवरी) विधायक नीलम पहलवान ने नजरफगढ़ को नाहरगढ़ करने की मांग विधानसभा में की जबकि विधायक अनिल शर्मा मोहम्मद पुर का नाम माधवपुरम रखने की मांग कर रहे हैं.नीलम पहलवान ने विधानसभा में कहा, ”मेरी विधानसभा दिल्ली देहात की है. वह हरियाणा की सीमा टच करती है, जब मुगल शाह आलमगीर ने नजफगढ़ को संभाला तो हमारे नजफगढ़ पर अत्याचार हुआ. 1857 की क्रांति में राजा नाहर सिंह ने नजफगढ़ को दिल्ली में शामिल किया था, लेकिन कागजी कार्रवाई होने के बाद भी नजफगढ़ का नाम नहीं बदला गया.”उन्होंने कहा, “प्रवेश वर्मा जब सांसद थे तो उनके माध्यम से भी नाहरगढ़ करने की मांग की थी. नजफगढ़ को बड़ी उम्मीद है कि उनके राजाओं ने अस्तित्व की जो लड़ाई लड़ी, उस अस्तित्व को स्थापित करने की लड़ाई हम लड़ें. हमें सीएम और आप सभी से समर्थन की उम्मीद है.”उधर, बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने स्पीकर से मिलकर मोहम्मद पुर का मुद्दा उठाने की बात कही है. बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा, “आर. के. पुरम विधानसभा में हमारे एक गांव का नाम मोहम्मद पुर है, जिसका नाम बहुत समय पहले निगम द्वारा माधवपुरम नाम से बदलने का प्रस्ताव पेश कर दिया था.अनिल शर्मा ने कहा कि उस प्रस्ताव को विधानसभा में लंबे समय तक लंबित रखा गया. अब तक AAP की सरकार थी, जिन्होंने इस मुद्दे को गड्ढे में दबा रखा था. (मोहम्मद पुर) गांव का नाम माधवपुरम रखने का प्रस्ताव कल मैं अध्यक्ष के सामने रखने वाला हूं. हमारे गांव के लोग भी यही चाहते हैं.