Kiara Advani Pregnancy / उनकी हर क्वालिटी... कियारा आडवाणी चाहती हैं करीना कपूर जैसी बेटी

By Tatkaal Khabar / 03-03-2025 10:33:30 am | 220 Views | 0 Comments
#

Kiara Advani Pregnancy: बॉलीवुड की दुनिया से एक बड़ी और खुशखबरी सामने आई है। मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और उनके पति, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। जैसे ही इस खबर की आधिकारिक घोषणा हुई, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने इस जोड़ी को ढेरों शुभकामनाएं दीं।

सोशल मीडिया पर छाया कियारा-सिद्धार्थ का पैरेंटहुड अनाउंसमेंट
कियारा और सिद्धार्थ ने हाल ही में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की। उन्होंने लिखा, "हमारी जिंदगी का सबसे महान तोहफा, आने वाला है।" इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स इस खुशखबरी को सेलिब्रेट कर रहे हैं और दोनों के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
वायरल हो रहा कियारा का पुराना वीडियो
इस बीच, कियारा आडवाणी का एक पुराना वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनकी 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान का है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी नजर आए थे। एक इंटरव्यू में कियारा ने बच्चों को लेकर अपनी राय साझा की थी।
जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें जुड़वा बच्चे हों तो वे क्या पसंद करेंगी—दो लड़के, दो लड़कियां, या एक लड़का और एक लड़की? इस पर कियारा ने कहा, "मैं बस चाहूंगी कि भगवान मुझे दो सेहतमंद बच्चे दे।" जब करीना कपूर ने इस सवाल पर उनकी टांग खींची, तो कियारा ने जवाब दिया कि उन्हें एक बेटा और एक बेटी होने पर बहुत खुशी होगी।
करीना कपूर की कौन-सी क्वालिटी चाहेंगी अपनी बेटी में?
इसी इंटरव्यू के दौरान जब कियारा से पूछा गया कि अगर उनकी बेटी हो, तो वे उसमें करीना कपूर खान की कौन-सी विशेषता देखना चाहेंगी? इस पर कियारा ने जवाब दिया, "उनका आत्मविश्वास, उनका एक्सप्रेशन और उनका औरा। उनकी हर क्वालिटी। वो परफेक्ट हैं।"
फैंस कर रहे हैं शुभकामनाओं की बारिश
कियारा और सिद्धार्थ की इस नई यात्रा को लेकर उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनकी आने वाली संतान को लेकर खुशी जता रहे हैं। बॉलीवुड से भी कई सितारों ने इस जोड़ी को शुभकामनाएं दी हैं।
हालांकि, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कियारा की डिलीवरी कब होने वाली है, लेकिन इतना तय है कि यह जोड़ी अपने जीवन के नए फेज को लेकर बेहद खुश और उत्साहित है।