रबाडा-शम्सी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत …
कैगिसो रबाडा और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी की शानदार गेंदबाजी तथा जेपी डुमिनी के तेजतर्रार अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 114 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से शिकस्त दी. श्रीलंका को हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. रबाडा ने 41 रन देकर चार और चाइनामैन गेंदबाज शम्सी ने 33 रन देकर चार विकेट लिये. शम्सी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला
श्रीलंका ने दांबुला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंकाई टीम 34.3 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 31 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बनाकर पांच मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त बनाई. डुमिनी ने 32 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए.