ब्लैक बेल्ट में मार्शल आर्ट्स दिखाते नजर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुतिन कराटे की कला का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. ब्लैक बेल्ट पहने हुए पुतिन कोर्ट में अपने मार्शल आर्ट्स कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं और सामने खड़े युवक को आसानी से पटकनी देते हैं.
वीडियो में क्या खास है?
वीडियो में व्लादिमीर पुतिन को कराटे की ट्रेनिंग लेते और अपने प्रतिद्वंद्वी को शानदार तकनीक से हराते हुए देखा जा सकता है. पुतिन की फुर्ती और आत्मविश्वास को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में पुतिन की मार्शल आर्ट्स स्किल्स इतनी प्रभावशाली लग रही हैं कि कई लोग उनकी फिटनेस और खेल भावना की सराहना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिन को कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त है और वह पहले भी कई मौकों पर अपने मार्शल आर्ट्स कौशल का प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्हें जूडो और कराटे दोनों में विशेषज्ञता हासिल है, और वह रूस में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने पुतिन की फिटनेस और मार्शल आर्ट्स कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी एनर्जी और एक्टिवनेस काबिले-तारीफ है. एक यूजर ने कमेंट किया, “पुतिन सिर्फ राजनीति में ही नहीं, बल्कि खेल में भी माहिर हैं. ब्लैक बेल्ट का हुनर उनके आत्मविश्वास को दिखाता है.”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसे नेता कम ही देखने को मिलते हैं, जो अपने शारीरिक और मानसिक फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं.” कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में भी कमेंट किए. एक ने लिखा, “अब समझ आया कि पुतिन के विरोधी उनसे इतना डरते क्यों हैं.” वहीं, कुछ ने इसे रूस की कड़ी राजनीति से जोड़कर भी व्यंग्य किया.
क्या यह वीडियो नया है?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो हाल ही का है या पहले का. व्लादिमीर पुतिन को मार्शल आर्ट्स में रुचि होने के कारण वे पहले भी कई बार इस तरह के प्रदर्शन कर चुके हैं. कई पुराने वीडियो में भी उन्हें जूडो और कराटे की ट्रेनिंग लेते हुए देखा जा चुका है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. उनकी खेल भावना और मार्शल आर्ट्स में रुचि उन्हें दुनिया के अन्य नेताओं से अलग बनाती है. वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुतिन न सिर्फ अपनी राजनीति से बल्कि अपने फिटनेस और खेल कौशल से भी लोगों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.