‘अब और नहीं सह सकता’, डिप्रेशन से जूझ रहे अमाल मलिक ने भावुक पोस्ट शेयर किया

By Tatkaal Khabar / 20-03-2025 03:26:24 am | 958 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) इन दिनों मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर क्लिनिकल डिप्रेशन (Clinical Depression) में होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि वह अब अपने पर्सनल रिश्तों से पूरी तरह अलग हो रहे हैं.


‘रिश्तों ने मुझे तोड़ दिया’ – अमाल मलिक
अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पोस्ट में अमाल ने लिखा कि वो अब किसी रिश्ते का हिस्सा नहीं रहना चाहते. उन्होंने लिखा – 'मैं अब किसी से जुड़ा नहीं हूं. मैं किसी का नहीं हूं और ना ही किसी का रहना चाहता. मैं थक गया हूं, टूट गया हूं अब और नहीं सह सकता.'


इस पोस्ट से उनके फैंस को गहरा झटका लगा है. अमाल के इस दर्दभरे पोस्ट ने लोगों का दिल झकझोर दिया है.

फैंस कर रहे हैं हिम्मत देने की कोशिश
जैसे ही अमाल मलिक का ये पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में कई फैंस ने मैसेज करना शुरू कर दिया. लोग उन्हें स्ट्रॉन्ग बने रहने की सलाह दे रहे हैं और लगातार दुआएं भेज रहे हैं. कुछ लोग उनके म्यूजिक से जुड़ी पुरानी यादें शेयर करके उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं.

क्या इंडस्ट्री का प्रेशर बन रहा है वजह?
सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या म्यूजिक इंडस्ट्री का लगातार बढ़ता प्रेशर, करियर की अनिश्चितता और निजी रिश्तों की जटिलता इस डिप्रेशन का कारण है. अमाल मलिक पहले भी इंडस्ट्री से जुड़ी कई बातें खुलकर कह चुके हैं. ऐसे में उनका यूं टूट जाना कहीं न कहीं पूरी इंडस्ट्री के लिए भी चेतावनी है.

मानसिक स्वास्थ्य पर होनी चाहिए खुलकर बात
अमाल मलिक का ये पोस्ट दिखाता है कि मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) आज के दौर की सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक है. स्टार्स भी इंसान होते हैं, उनके चेहरे के पीछे भी दर्द होता है. ऐसे में जरूरी है कि हम मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बात करें, सुनें और समझें.