भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप के प्ले-ऑफ ग्रुप में पहुंची…
लंदन:कप्तान रानी रामपाल द्वारा दूसरे हाफ में किए गए अहम गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में अमरीका को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर विश्व कप के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया.
भारत के तीन मैचों में दो अंक रहे और वह विश्व कप के क्वार्टर फाइनल दौर से बाहर हो गई, लेकिन अमरीका से ड्रॉ खेलकर वह अब प्लेआफ के लिए खेलेगी. वहीं, पूल-बी से आयरलैंड छह अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची.
इंग्लैंड के भी दो मैचों में दो अंक रहे और अब वह भी प्लेऑफ खेलेगी. टूर्नामेंट के चार ग्रुपों में पहली पायदान पर रहने वाली टीमें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान की टीम के बीच प्ले-ऑफ मुकाबला होगा. और यहां से जो भी टीम हारती जाएगी, वह घर लौटती जाएगी. भारतीय टीम का प्ले-ऑफ मुकाबला मुकाबला मंगलवार को इटली के साथ भारतीय समयानुसार 10:30 बजे से खेला जाएगा.