'ED-CBI को बीजेपी में शामिल कर ले सरकार', नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई के खिलाफ पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन - CONGRESS PROTESTS

By Tatkaal Khabar / 16-04-2025 08:53:25 am | 598 Views | 0 Comments
#

पटना: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का बिहार में विरोध जताया गया. पटना के सड़क पर उतरकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावारु कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम सहित सभी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

'एजेंसी का दुरुपयोग': कांग्रेस नेताओं का साफ-साफ कहना है कि केंद्र सरकार एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के मामले में भी उन्होंने ऐसा ही किया है. इसी को लेकर हमलोग आज सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने कहा कि यह विपक्ष को परेशान करने की साजिश कर रही है.


"जिस तरह लगातार हमारे नेता के खिलाफ साजिश रची जा रही है. विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है जो कहीं से भी ठीक नहीं है. नेशनल हेराल्ड मामले पर भी विपक्ष को टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है. हमें तो लगता है कि अब सरकार को ईडी सीबीआई और आईटी को पार्टी में मिला लेना चाहिए." -कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस प्रभारी


सत्ता पक्ष के खिलाफ आपराधिक मामले: एक सवाल के जवाब में प्रभारी कृष्ण अल्लावारु ने कहा कि बीजेपी और सत्ता पक्ष के कई नेताओं के खिलाफ बलात्कार, अपहरण और हत्या और भ्रष्टाचार के मामले हैं, लेकिन वहां पर कोई एजेंसी काम नहीं कर रही है. सिर्फ और सिर्फ विपक्ष को टारगेट करके काम किया जा रहा है.

पूरे देश में होगा प्रदर्शन: कृष्ण अल्लावारु ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. एक बड़ा आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ चलाया जाएगा. क्योंकि केंद्र सरकार लगातार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है.

सत्ता पक्ष के नेता खुद भ्रष्टाचारी: कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने साफ-साफ कहा कि केंद्र में बैठी हुई सरकार कांग्रेस को लगातार भ्रष्टाचारी बता रही है. खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. ऐसे नेताओं को जनता जवाब देने का काम करेगी.