उत्तराखंड में होगी ‘वक्फ संपत्तियों’ की जांच, सीएम धामी बोले - 'समाज के हित में होगा जमीन का इस्तेमाल'

By Tatkaal Khabar / 18-04-2025 03:04:55 am | 325 Views | 0 Comments
#

देहरादून। वक्फ कानून में संशोधनों को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच भाजपा की ओर से ‘वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय ‘वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेताओं ने भाग लिया।
‘वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ कार्यशाला के दौरान मुस्लिम महिलाओं ने मुख्यमंत्री पर फूल बरसाकर स्वागत किया। सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह राष्ट्रहित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है। पहले कोई कानून या नियम नहीं था और वक्फ के नाम पर लगातार संपत्तियों पर कब्जा किया जा रहा था। यह ऐतिहासिक कानून अब उस पर रोक लगाएगा। एक-एक इंच का सदुपयोग होगा, क्योंकि तुष्टिकरण की वजह से पहले इसमें (वक्फ में) संशोधन किया गया था और इसकी वजह से अनगिनत जमीनों पर कब्जा हो गया है। पिछले 12 साल में वक्फ की जमीन बढ़कर 39 लाख एकड़ तक पहुंच गई।"

उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन से गरीब मुस्लिम युवाओं, महिलाओं और बच्चों को लाभ नहीं पहुंचा और इसकी बजाय किसी को फाइव स्टार होटल या किसी अन्य काम के लिए जमीन सौंप दी गई। इस तरह के सभी कामों पर अब रोक लगेगी। यह मुस्लिम समुदाय के हित में लाया गया निर्णय है। उन्होंने कानून में संशोधनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य में वक्फ की संपत्तियों की जांच की बात कही। उन्होंने कहा, "उत्तराखंड में 5,100 से अधिक संपत्तियां हैं, जिनकी जांच की जाएगी। जहां भी इस तरह के मामले होंगे, उसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार का फोकस रहेगा कि इन जमीनों का लाभ गरीब लोगों और समाज को मिले, ताकि सेवा और शिक्षा के कामों में इनका इस्तेमाल किया जा सके।"