गुड बैड अग्ली: 13 दिन में वर्ल्डवाइड कलेक्शन से मचाया धमाल, 250 करोड़ के करीब पहुंची

अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' भले ही भारत में अपेक्षित रफ्तार नहीं पकड़ पाई हो, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर इसका जलवा बरकरार है। फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल दिखाई है, वहीं विदेशी सिनेमाघरों में इसे देखने वालों की भीड़ आज भी बनी हुई है। 13 दिनों में फिल्म वर्ल्डवाइड लगभग 250 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
विदेशों में बरकरार है फिल्म का क्रेज
‘गुड बैड अग्ली’ ने ग्लोबल स्तर पर 51.5 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है। मंगलवार जैसे नॉन-विकेंड डे पर भी फिल्म ने दुनियाभर से करीब 4 करोड़ की कमाई कर यह साबित कर दिया कि अच्छी कहानी और मजबूत अभिनय के दम पर फिल्में लंबी दौड़ तय कर सकती हैं।
अलग अंदाज़ में नजर आए अजित कुमार
अजित कुमार की इस फिल्म में दर्शकों को उनका एक नया और बहुपरती किरदार देखने को मिला है। फैंस को उनके लुक्स, एक्शन और अभिनय का नया अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि फिल्म विदेशों में लगातार कमाई कर रही है, भले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन औसत रहा हो।
भारत में कमज़ोर पर शुरुआत दमदार
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 29.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी और पहले हफ्ते के अंत तक इसका कलेक्शन 119.15 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था। हालांकि गानों को लेकर हुए विवाद ने इसके कलेक्शन पर असर डाला है। 13वें दिन भारत में इसने महज 1.75 करोड़ की कमाई की।
क्या वीकेंड पर भरेगी उड़ान?
अब सबकी निगाहें आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं। अगर फिल्म को दोबारा गति मिलती है, तो यह सनी देओल की जाट जैसी बड़ी फिल्मों को भी ग्लोबल कमाई में पीछे छोड़ सकती है।