यूरोपीय पावर ग्रिड में गड़बड़ी से भारी बिजली कटौती, कई इलाकों में अचानक ब्लैकआउट, मोबाइल नेटवर्क के साथ रेल पर लगी पाबंदी

By Tatkaal Khabar / 28-04-2025 03:44:34 am | 260 Views | 0 Comments
#

यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल में बड़ी बिजली कटौती की सूचना सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई देशों की राजधानियों में बिजली गुल हो गई. फ्रांस के कई शहरों पर भी इस ब्लैकआउट का असर हुआ है.  स्पेन की सरकारी बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने बताया कि वह बिजली आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास कर रही है. कंपनी फिलहाल ब्लैकआउट की वजहों का विश्लेषण करने में लगी है. ग्रिड ऑपरेटर के अनुसार, 'इस समस्या को हल करने को लेकर सभी संसाधन लगाए जा रहे हैं.' मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्पेन की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी रेनफे के अनुसार, स्थानीय समयानुसार 12:30 बजे पूरे देश का राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड कट गया. रेनफे ने बताया कि ट्रेनें रुकी हुई हैं. किसी भी स्टेशन से कोई ट्रेन आ नहीं रही है. 


बिजली गुल का असर मैड्रिड ओपन पर भी पड़ा है. यह वार्षिक क्ले कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट है. इस दौरान खेल को रोकना पड़ा. मैच रोके जाने के कारण ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जैकब फर्नले को कोर्ट छोड़कर बाहर जाने को मजबूर होना पड़ा. 

कैमरे ने भी काम करना बंद कर दिया
बिजली गुल होने से टूर्नामेंट के स्कोरबोर्ड भी चेंज हुआ. अदालत के ऊपर लगे कैमरे ने भी काम करना बंद कर दिया. स्पेन और पुर्तगाल में इस तरह की बिजली कटौती होना दुर्लभ माना जाता है. स्पेन के सरकारी ब्रॉडकास्टर RTVE के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे देश के कई क्षेत्रों में बिजली की बड़ी कटौती हुई. इससे न्यूजरूम, मैड्रिड में स्पेन की संसद और देश भर के मेट्रो स्टेशन पर अंधेरा छा गया. 

किस लिए बिजली गुल हुई  
1.06 करोड़ की आबादी वाले देश पुर्तगाल में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. यहां पर राजधानी लिस्बन और आस-पास के क्षेत्रों के साथ देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग भी प्रभावित हुए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाली डिस्ट्रीब्यूटर वितरक ई-रेडेस ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण "यूरोपीय बिजली प्रणाली में कई समस्या" है.  कंपनी ने कहा कि नेटवर्क को बहाल करने के लिए उसे कुछ खास क्षेत्रों में बिजली काटनी पड़ी. ई-रेडेस के अनुसार, फ्रांस के कुछ भाग भी प्रभावित हुए हैं. बिजली जाने के कारण मोबाइल नेटवर्क ने भी काम करना बंद किया गया.