‘घर न गिराए जाएं, कुछ लोग यहां…’, जम्मू कश्मीर में सेना की कार्रवाई पर महबूबा मुफ्ती की सरकार से अपील

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर भारतीय सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “…ध्यान रखा जाए कि आम लोगों के घर न गिराए जाए और कुछ लोग यहां जो पाकिस्तान से आए हुए हैं उसमें से कुछ लोग ऐसे हैं ऐसी महिलाएं जिनकी शादी 30-40 साल पहले हुई हैं या जिनके पोता-पोती हैं उनका घर तो हिंदुस्तान है वो अपने आपको हिंदुस्तानी समझते हैं वे इस उम्र में कहां जाएंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि गृह मंत्री इस पर सहानुभूति निर्णय लेंगे. वे सभी अपने आपको हिंदुस्तानी मानते हैं पाकिस्तानी नहीं मानते।”
देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ितों को 50 लाख रुपए, सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “पहलगाम में आतंकवादी हमले में हमारे जिन भाइयों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों की मदद करने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है। उनके परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा…साथ में जिनके यहां कमाने वाला कोई नहीं है, उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी…”
बता दें कि 22 अप्रैल को बैसरन घास के मैदान में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें हमलावरों ने पर्यटकों को को निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।