पीएम मोदी से कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने की मुलाकात, सुरक्षा हालात पर हुई चर्चा

By Tatkaal Khabar / 03-05-2025 03:01:23 am | 375 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला शनिवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. यह पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात हुई. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में हाल ही में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद पैदा हुई सुरक्षा हालात पर विस्तार से चर्चा हुई है.


पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने के संकेत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से मिलकर केंद्र सरकार के किसी भी फैसला में जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग पर भरोसा जताया. खासकर पहलगाम हमले का बदला लेने और देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा की. 

उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी की यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हो रही है, जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां काफी अधिक हैं. केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने के संकेत दिया. फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से एकजुट रहने की अपील की.इससे पहले पूर्व सीएम और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKN) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की. उन्होंने लोगों से आतंकी के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने अपील की. उन्होंने कहा, हमले में शामिल लोग इंसानियत के दुश्मन हैं. 

फारूक अब्दुल्ला पहलगाम हमले में मारे गए आदिल हुसैन शाह के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार से मुलाकात कर श्रद्धांजलि दी.आदिल पोनी राइड ऑपरेटर के तौर काम कर रहा था. आतंकी हमले में जिन 26 लोगों की मौत हुई, उनमें आदिल शामिल थे, बाकी सभी पर्यटक थे. 

पाकिस्तान को लताड़ लगाई  
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से की ला रही कार्रवाई पर बोलने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा,'यह पीएम का अधिकार है, मैं कुछ नहीं बोलूंगा'. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की धमकियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं के बयान से मामला सुलझने वाला नहीं है. इस तरह के बयानों से कश्मीर आगे नहीं बढ़ सकेगा.