लाहौर में भारत की जवाबी कार्रवाई, पूरे शहर में ब्लैक आउट

By Tatkaal Khabar / 08-05-2025 05:02:03 am | 1910 Views | 0 Comments
#

भारत ने पाकिस्तान के लाहौर में जवाबी कार्रवाई की. भारत ने लाहौर पर ताबड़तोड़ कई हवाई हमले किए. भारत के हमले के बाद पूरे लाहौर में ब्लैकआउट किया गया है. लाहौर में भारत ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. दरअसल, 8 मई की रात पाकिस्तान ने अचानक से भारत पर हमले करना शुरू कर दिया. जम्मू के कई इलाकों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले किए लेकिन भारत ने पाक के सभी हमले को नाकाम कर दिया. जम्मू में भारत के S-400 सुदर्शन चक्र ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया.


पाकिस्तानी हमले के बाद जम्मू के सभी इलाकों में सायरन बजने लगे. पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी गई. पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान और पंजाब में भी पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की लेकिन वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी. भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. इन सभी जगहों पर कोई नुकसान की कोई खबर नहीं है.