सीमा तनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक, सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले और सीमा क्षेत्रों में बढ़ते तनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। बैठक में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में शामिल हुए शीर्ष अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP), DG इंटेलिजेंस, और ADG (कानून व्यवस्था) सहित राज्य के तमाम सुरक्षा और प्रशासनिक विभागों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
सीमावर्ती जिलों में विशेष अलर्ट
पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन्स की गतिविधियों और ब्लैकआउट के मद्देनज़र राजस्थान सरकार ने इन क्षेत्रों को "स्पेशल वॉच ज़ोन" घोषित कर दिया है। पुलिस, BSF और प्रशासन को आपसी समन्वय से 24x7 निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जनता से शांति बनाए रखने की अपील
मुख्यमंत्री शर्मा ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा, "राज्य सरकार केंद्र सरकार और सेना के साथ समन्वय में है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है और आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
डिजास्टर मैनेजमेंट और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया