एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने किया भारतीय सेना को सलाम, जानें पोस्ट में क्या लिखा?

India Pakistan Tensions: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की. अपने बयान में उन्होंने कहा कि पहलगाम त्रासदी एक दर्दनाक क्षण था जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. उन्होंने इस प्रतिक्रिया को प्रधानमंत्री मोदी और सशस्त्र बलों के नेतृत्व में भारत की ताकत और गरिमा का प्रदर्शन बताया.
अनन्या पांडे ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रशंसा की
एक्ट्रेस ने कहा कि 'इतिहास में ऐसे क्षण आते हैं जब चुप्पी अब कोई विकल्प नहीं रह जाती. पहलगाम में जो हुआ वह उन क्षणों में से एक था दर्दनाक, भयानक, इस त्रासदी को घटित होते देखना हमारे दिलों में एक खोखलापन और हमारी अंतरात्मा में आग छोड़ गया. 'ऑपरेशन सिंदूर' एक अनुस्मारक रहा है कि भारत एक हमलावर के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र के रूप में खड़ा है जो हमेशा अपने लोगों की गरिमा और ताकत के साथ रक्षा करेगा.' उन्होंने आगे कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और हमारे सशस्त्र बलों के अटूट साहस के साथ, हमने दिखाया है कि हम उदासीन नहीं हैं - हम निर्णायक हैं.'
'निर्दोष व्यक्ति की जान जाना एक त्रासदी'
सैनिकों पर गर्व व्यक्त करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'उन्होंने सभी को यह भी याद दिलाया कि हर निर्दोष व्यक्ति की जान जाना एक त्रासदी है. उन्होंने आगे कहा 'भारत में कभी भी प्रतिशोध की भावना नहीं रही है. हम शांति, करुणा और एकता के मूल्यों पर बने हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमने जवाब दिया, क्योंकि हमें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था. हमने काम किया, क्योंकि हमें ऐसा करना था. लेकिन अब भी हमारे दिलों में सहानुभूति के लिए जगह है. हमारी रक्षा करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों और स्पष्टता के साथ ताकत दिखाने के लिए सरकार के प्रति मेरा गहरा सम्मान है और मेरी आशा - हमेशा - एक ऐसे भविष्य की है जहां इस ताकत की जरूरत केवल भावना में हो, युद्ध में नहीं... जय हिंद.'