भारत ने नेपाल को उपहार स्वरूप भेजे इलेक्ट्रिक वाहन

By Tatkaal Khabar / 12-05-2025 02:18:11 am | 151 Views | 0 Comments
#

काठमांडू। भारत ने नेपाल को 15 इलेक्ट्रिक कार उपहार में दी हैं। काठमांडू में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने इन्हें रविवार को नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को सौंपा। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा मित्रता और सद्भावना के एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में, नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा को 15 इलेक्ट्रिक वाहन सौंपे हैं, जो भारत की ओर से नेपाल सरकार को रसद सहायता के लिए उपहार स्वरूप दिए गए हैं, ताकि 16-18 मई 2025 को काठमांडू में ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य’ विषय पर ‘सागरमाथा संवाद’ के पहले संस्करण के प्रभावी आयोजन में सहायता मिल सके। हैंडओवर समारोह में बोलते हुए भारतीय राजदूत ने कहा कि ये वाहन संवाद के दौरान मेहमानों और अधिकारियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने 2022 में केंद्रीय और प्रांतीय चुनावों के संचालन के लिए नेपाल की कानून प्रवर्तन एजेंसियों और चुनाव आयोग को भारत सरकार द्वारा दिए गए इसी तरह के रसद समर्थन को याद किया। उन्होंने संवाद के लिए नेपाल सरकार और लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं और आपसी प्रगति और विकास को बढ़ावा देने के लिए नेपाल के साथ साझेदारी करने की भारत की निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस दौरान नेपाल की विदेश मंत्री ने आगामी संवाद के आयोजन को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत नेपाल की विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सहायता करता रहता है। भारत की हालिया सहायता न केवल नेपाल की परिवहन व्यवस्था को और सुगम बनाने में उपयोगी साबित होगी, बल्कि प्रदूषण को कम करने के प्रयासों को भी बढ़ावा देगी। (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)