अफगानिस्तान के साथ भारत के नए कूटनीतिक संबंधों का आगाज

By Tatkaal Khabar / 17-05-2025 01:57:22 am | 210 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए अफगानिस्तान के प्रति आभार व्यक्त किया। वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अफगानिस्तान के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर विचार साझा किए। अफगानिस्तान ने हाल ही में पाकिस्तान के उन आरोपों को खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान को टारगेट किया। जयशंकर ने इस बात के लिए भी अफगान सरकार का शुक्रिया किया। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ अच्छी बातचीत हुई। पहलगाम आतंकी हमले की उनकी निंदा की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं। झूठी और निराधार रिपोर्टों के ज़रिए भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हाल के प्रयासों को उनकी दृढ़ अस्वीकृति का स्वागत किया। अफगान लोगों के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और उनकी विकास आवश्यकताओं के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। भारत ने पहली बार तालिबान सरकार से मंत्री स्तर पर संपर्क किया है, जिसे अफगानिस्तान के साथ भारत के नए कूटनीतिक संबंधों के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद भारत और तालिबान सरकार के बीच बातचीत की शुरुआत जनवरी 2025 में हुई थी, जब विदेश सचिव विक्रम मिसरी और मुत्ताकी के बीच दुबई में बैठक हुई थी। तब अफगान विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान के लोगों से जुड़ने और उनका समर्थन करने के लिए भारतीय नेतृत्व की सराहना की थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश ने 28 अप्रैल को तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने एवं व्यापार और पारगमन सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। तब भारतीय राजनयिक ने अफगानिस्तान को विभिन्न क्षेत्रों में सहायता जारी रखने की भारत की मंशा दोहराई और पहले से रुकी हुई पहलों को फिर से शुरू करने समेत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करने में भारत की रुचि से अवगत कराया था। (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)