मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं COVID पॉजिटिव, दी सेफ रहने की सलाह

By Tatkaal Khabar / 19-05-2025 03:36:51 am | 3590 Views | 0 Comments
#

 2020 में लोगों की जान का दुश्मन बनकर आए कोरोना का खतरा अभी टला नही है। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं। जी हां, शिल्पा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं। 


 शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'हैलो पीपल, मैं कोविड 19 पॉजिटिव हो गई हूं।' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सुरक्षित रहिए।' शिल्पा का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया। ऐसे में शिल्पा के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर से उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं।