सुरक्षा मुहैया नहीं कराने के कारण पहलगाम में 26 लोग मारे गए, खुद पीएम मोदी ने रद्द कर दिया था अपना दौराः मल्लिकार्जुन खड़गे

By Tatkaal Khabar / 20-05-2025 04:21:15 am | 107 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कर्नाटक के होसपेट में एक सभा में आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 पर्यटक मारे गए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वहां सुरक्षा मुहैया नहीं कराई थी। खड़गे ने यह भी कहा कि पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले से पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पीएम मोदी ने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था।

इसके अलावा, उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विभिन्न देशों की यात्रा पर जाने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस मामले में कांग्रेस से चर्चा नहीं की गई। खड़गे कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में, पात्र लाभार्थियों को 1.11 लाख से अधिक भूमि-अधिकार पत्र वितरित किए गए, जिनकी ‘‘बिना दस्तावेज वाली बस्तियों’’ को राजस्व गांव घोषित किया गया है।

खड़गे ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘‘पहलगाम में 26 लोगों की हत्या इसलिए हुई क्योंकि मोदी सरकार ने वहां सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। वहां गए पर्यटकों को पुलिस, सीमा (सुरक्षा) बल या सेना की ओर से सुरक्षा नहीं दी गई।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘26 लोग मारे गए, लेकिन फिर भी मोदी ने इसके (सुरक्षा की कमी के) बारे में एक शब्द नहीं बोला और केवल वही बोला जो वह बोलना चाहते थे।’’

खड़गे ने कहा कि हाल में उठाए गए उनके सवालों के जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को 17 अप्रैल को कश्मीर जाना था, लेकिन खुफिया विभाग ने वहां संभावित दिक्कत का हवाला देते हुए उन्हें वहां न जाने और यात्रा रद्द करने को कहा। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘जब आपको पता था, जब आपने 17 अप्रैल को कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था- तो आपने पुलिस के माध्यम से पर्यटकों को इसके बारे में क्यों नहीं बताया? आपने उनसे (पर्यटकों) क्यों नहीं कहा कि वे वहां न जाएं, क्योंकि वहां कुछ परेशानी हो सकती थी? अगर आपने उन्हें बताया होता, तो 26 लोगों की जान बच जाती।’’