महाराष्ट्र सरकार में छगन भुजबल की फिर से वापसी, मंत्री पद की ली शपथ

By Tatkaal Khabar / 20-05-2025 04:29:22 am | 268 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गुट वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल एक बार फिर से से मंत्री बने। भुजबल ने सोमवार रात कहा कि उन्हें मंगलवार (20 मई) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमुख चेहरे 77 वर्षीय भुजबल को पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री फडणवीस के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था।

भुजबल की मंत्रिमंडल में वापसी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। दिसंबर 2024 में, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें शामिल नहीं किए जाने पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। अब उनकी वापसी धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद हो रही है। मुंडे ने मार्च में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनके सहयोगी वल्मिक कराड का नाम बीड सरपंच देशमुख हत्या मामले में सामने आने के बाद इस इस्तीफे को कई संदेह की नजरों से देख रहे हैं।

भुजबल उन 10 मंत्रियों में से थे, जिन्हें दिसंबर में महाराष्ट्र में शपथ दिलाने वाले 16 नए चेहरों के साथ नए मंत्रियों की नई परिषद से हटा दिया गया था।