CM योगी – लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।गोंडा के प्रभारी मंत्री और सूबे के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि गोंडा में प्रवास के दौरान ही एल्गिन चरसड़ी बांध में दरार आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद ही तुरंत जिले के आला अधिकारियों के साथ देर रात में ही बांध की स्थिति का जायजा लिया और इसकी सूचना मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई।मुख्यमंत्री खुद ही शनिवार को गोंडा पहुंचेंगे और एल्गिन चरसड़ी बांध में आई दरार को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सरकार पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।