लखनऊ में हकीम सलाउद्दीन के घर पर मिला हथियारों का जखीरा

By Tatkaal Khabar / 28-06-2025 07:12:29 am | 5588 Views | 0 Comments
#

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और वन्यजीव अवशेष बरामद किए गए. देसी हकीम की आड़ में सलाउद्दीन तस्करी का नेटवर्क चला रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.


Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. मलिहाबाद क्षेत्र में एक मकान पर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में असलहे और कारतूस के अवशेष बरामद किए गए हैं.


पुलिस के मुताबिक, मलिहाबाद कस्बे में रहने वाला सलाउद्दीन उर्फ लाला देसी हकीम की आड़ में अवैध हथियार और वन्यजीवों की तस्करी कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 25 जून की रात उसके घर पर छापेमारी की.