SC ने दिए कोयला घोटाले में पूर्व CBI चीफ रंजीत सिन्हा के खिलाफ जाँच के आदेश…

By Prashant Jaiswal / 23-01-2017 03:59:57 am | 58543 Views | 0 Comments
#

 सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा को कोयला घोटाले के आरोपियों से मिलने के मामले में बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर से इस मामले की जांच करने को कहा है. कोर्ट ने पूर्व स्पेशल डायरेक्टर एमएल शर्मा की कमिटी की जांच रिपोर्ट भी सीबीआई डायरेक्टर को सौंप दी है. इस जांच रिपोर्ट में रंजीत सिन्हा को पहली नज़र में कोयला घोटाले की जांच प्रभावित करने का दोषी माना गया है. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण का कहना है कि शर्मा कमेटी की रिपोर्ट ने पहली नजर में गड़बड़ी की बात उजागर कर दी है. लिहाजा अब पूरे मामले की गहराई से छानबीन होनी चाहिए. सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा को कोयला घोटाले के आरोपियों से मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक से मामले की जांच करने को कहा है. कोर्ट ने पूर्व स्पेशल डायरेक्टर एम एल शर्मा कमिटी की जांच रिपोर्ट सीबीआई डायरेक्टर को सौंपी. इस रिपोर्ट में रंजीत सिन्हा को कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने का प्रथमदृष्टया दोषी माना गया है.