पब के बहाने किया 21 साल की युवती का रेप, तीन गिरफ्तार...

By Prashant Jaiswal / 01-02-2017 04:21:40 am | 63928 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाक़े में एक 21 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक युवती के जानने वाले ने उसे पब ले जाने के बहाने कार में बिठा कर ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना के सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही तीनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान आरिफ़, मुबारक और विजय के तौर पे की गयी है। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसे पहले पब ले जाने के बहाने कार के बिठाया और भी घटना को अंजाम दिया। घटना सोमवार रात की है। पुलिस के अनुसार सभी लोग एक दूसरे को लम्बे समय से जानते थे। पुलिस फ़िलहाल इस मामले को जाँच कर रही है। सभी आरोपी मोतिबग के रहने वाले है। इस मामले में पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज की भी जाँच कर रही है।