इंग्लैंड की धरती पर कोहली का पहला टेस्ट शतक…

By Tatkaal Khabar / 04-08-2018 02:17:20 am | 12432 Views | 0 Comments
#

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार क्यों हैं. रनों के भूखे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विकेटों के पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को 274 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 287 रनों से 13 रन कम रहा. इंग्लैंड ने पहली पारी के लिहाज से 13 रनों की बढ़त ले ली थी.

लेकिन एक समय 182 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए कोहली की 149 रनों की पारी किसी संजीवनी से कम नहीं थी.कोहली ने मुश्किल हालात में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर टेस्ट शतक जड़कर अपनी क्लास का परिचय दिया. यह कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 22वां शतक था. इंग्लिश कंडीशंस में यह कोहली का पहला टेस्ट शतक था. कोहली 225 गेंदों में 149 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल है.