राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह; आतंकवाद के खिलाफ किसी हद तक जाएगा भारत

By Tatkaal Khabar / 29-07-2025 10:08:56 am | 284 Views | 0 Comments
#

 नई दिल्ली 29 जुलाई ( युग वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा वह दिन दूर नहीं जब पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा। उन्होंने स्पष्ट किया मुझे बड़ा अफसोस है वे लोग हमसे यह सवाल पूछ रहे हैं जिन लोगों ने देश पर 40 साल राज किया और पाक अधिकृत कश्मीर को वह ले नहीं पाए।
राजनाथ राज्यसभा में कहा कि मैं बनारस का रहने वाला हूं और मुझे एक बचपन की कहावत याद आ रही है बाप रहइगा अंधेरे में बेटे का नाम.

पावर हाउस। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुझे आश्चर्य होता है लोग मुझे इस तरह के सवाल पूछते हैं जबकि हकीकत यह है कि उन्हें इतिहास को एक बार खंगालना चाहिए जब उनके पास मौका था तो उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को वापस क्यों नहीं लिया।
उन्होंने फिर कहा कि मैं एक ग़ज़ल भी आपको सुनना चाहता हूं पाक अधिकृत कश्मीर का सवाल न पूछो सबके सामने नाम आएगा तुम्हारा यह कहानी फिर सही।
उन्होंने स्पष्ट किया आप मुझे बार-बार पूछते हैं कितने हवाई जहाज गिरे मैं इस मामले में सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं जब लक्ष्य बड़े हो तो छोटी बातें नहीं सोचनी चाहिए। स्वतंत्रता परिणाम ही महत्वपूर्ण होता है हमारी सेवा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जितने लक्ष्य निर्धारित किए थे उन्हें हासिल किया है। मैं सब कुछ जानता हूं लेकिन मैं यह अगर यहां बता दूं तो 10 मिनट तक आप लोग सिर्फ ताली बजाते रहेंगे बाद में आप कभी बता दूंगा लेकिन यह भी बताने का मौका नहीं है । उन्होंने सदन को स्पष्ट करते हुए कहा जब कोई विद्यार्थी किसी इम्तिहान में बेहतर नंबर लाता है तो उसके नंबर देखे जाते हैं ना कि यह देखा जाता है कि उसकी कितनी पेंसिल टूट गई या उसका कितना पेन खो गया। ऐसी बातें नहीं देखी जाती नहीं देखी जाती। हमारी नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है यह बदलता हुआ भारत है यह नरेंद्र मोदी का भारत है हम भारत के खिलाफ किसी भी तरह का कोई भी हिमाकत बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने सदन को कहा कि हमें पहले से ही कई बार कमतर दिखाने की कोशिश की गई है यहां तक की क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और शहीद भगत सिंह तक को अंग्रेजों के सामने काम करके दिखाया गया और डिस्कवरी ऑफ इंडिया में भी ऐसा ही जिक्र किया गया लेकिन मैं सदन को बताना चाहता हूं हम किसी से भी काम नहीं हैं हम अपनी रक्षा करने के लिए सक्षम है और हम भारत के किसी भी दुश्मन को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की कोख से कोई क्रांति पैदा नहीं हो सकती कोई भी मजहब धर्म विचार आतंकवाद को जायज नहीं ठहरा सकता। उन्होंने कहा सभापति महोदय मैं बताना चाहता हूं भारत और पाकिस्तान एक ही समय में आजाद हुए थे लेकिन हिंदुस्तान आज दुनिया की सबसे बड़ी लोकतंत्र की ताकत है जबकि आतंकवाद को समर्थन देने की वजह से पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवादियों को समर्थन देने वाले देश के रूप में सामने आया है।
उन्होंने जोड़ देकर कहा आतंकवाद के खिलाफ हम केवल आतंकवादियों को ही नहीं उन्हें मदद करने वाले इस साजिश में शामिल होने वाले सभी लोगों को जड़ से खत्म करेंगे आतंकवाद को फंडिंग देने वालों को भी नहीं बचेंगे आतंकवाद को जो भी देश मदद कर रहे हैं हम उसे भी बेनकाब करेंगे। पाकिस्तान को अगर फंडिंग मिल रही है तो इसका मतलब है कि आतंकवाद को फंडिंग की जा रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह फंडिंग बंद होनी चाहिए। इस पर दुनिया को ईमानदारी से विचार करना होगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को भी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी आज संयुक्त राष्ट्र पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं । वैश्विक आतंकवाद को खत्म करने के लिए अगर पाकिस्तान को नेतृत्व दिया जाता है तो यह एक क्रूर मजाक है।
इसके बाद राजनाथ सिंह ने भारत की रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के बारे में सदन को बताया कि आज हमारे तीनों सीन रक्षा के मामले में हथियारों के मामले में पूरी तरीके से आत्मनिर्भर है। हमने दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर में यह चीज दिखा दी है हमने आपातकालीन प्रोक्योरमेंट भी करने की इजाजत सी को दी है। इन्होंने इसका भरपूर लाभ उठाया है और खुद को मजबूत किया है। आज भारत रक्षा के क्षेत्र में निर्यात कर रहा है। देश की सुरक्षा की व्यवस्था एक अनवरत प्रक्रिया है और इस पर हम बहुत गंभीरता से काम कर रहे हैं। उन्होंने सदन और देश को आश्वस्त किया ऑपरेशन सिंदूर थमा जरूर है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। हम भारत के खिलाफ किसी भी हिमाकत का माकूल जवाब देंगे और हम किसी भी तरह की परमाणु धमकी से दबने वाले नहीं है। रक्षा मंत्री ने 2008 मुंबई हमले का जिक्र करते हुए विपक्ष को आइना दिखाया आपने उसे वक्त कोई एक्शन क्यों नहीं लिया । जबकि उच्च अधिकारियों की एक बैठक में उसे वक्त के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी को यह बताया गया था कि भारत मिसाइल से पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर सकता है लेकिन प्रणव मुखर्जी ने अपना चश्मा साफ किया और अधिकारियों से कहा थैंक यू और बैठक खत्म कर दी। इस वक्त की सरकार को जो ठीक लगा उसने किया लेकिन आज नरेंद्र मोदी का देश भारत इस तरह के हम लोग को बर्दाश्त नहीं करेगा। आज का भारत घुसकर मारने में यकीन रखता है। आज का भारत बर्दाश्त नहीं करता है जंग करता है माकूल जवाब देता है। राजनाथ सिंह ने आश्वास किया कि हमारी सरकार हमारी तीनों सेना और सभी एजेंसियां देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज हमें इस बात की जरूरत है कि पूरा देश एक साथ दलगत भावना से उठकर देश की रक्षा के लिए एकजुट हो जाए। हम सबको मेजर को थपा थपा कर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तीनों सेना द्वारा दिखाए गए शौर्य बहादुरी पराक्रम को सरहाना चाहिए।