डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका

By Tatkaal Khabar / 30-07-2025 02:03:40 am | 607 Views | 0 Comments
#

Donald Trump Tariff: अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है. मिली जानकारी के अनुसार भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसका ऐलान किया है और यह भी बताया है कि 1 अगस्त से भारत पर यह लागू होगा.

आपको बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से ट्रेड डील की बातचीत चल रही थी. अब जाकर खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इसकी जानकारी दी है. आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कुछ कहा.


डोनाल्ड ट्रंप ने लिखी ये बात
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक है, जो कि अमेरिका को व्यापार बढ़ाने में रोकता है.

1 अगस्त को देना होगा 25% टैरिफ- ट्रंप
अपने पोस्ट में ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया है कि भारत सैन्य उपकरणों की खरीद में अधिकतर रूस पर निर्भर है और वह चीन के साथ-साथ रूस से ऊर्जा का भी सबसे बड़ा खरीदार है. ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया की यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में युद्ध और हिंसा बंद करें.

ट्रंप ने आगे कहा कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ के साथ-साथ एक पेनाल्टी भी चुकानी होगी. पोस्ट के आखिर में उन्होंने MAGA(Make America Great Again) नारा भी लिखा.