विकास कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा-योगी आदित्यनाथ

By Tatkaal Khabar / 06-08-2018 07:31:03 am | 9885 Views | 0 Comments
#


        उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 140 एमएलडी 18648 लाख की
लागत से निर्माणाधीन दीनापुर सीवरेंज ट्रीटमेंट प्लान्ट के निर्माण कार्य
की धीमी प्रगति एवं कार्य को कराये जाने में कान्ट्रेक्टर को बार-बार
निर्देश दिये जाने के बावजूद हिलाहवाली किये जाने पर गहरी नाराजगी जताते
हुए गंगा प्रदुषण नियंत्रण इकाई के परियोजना प्रबन्धक को कड़ी फटकार लगाते
हुए कार्य करा रही कम्पनी वीएवा टेक्स वावार्ड लि0 के विरूद्व कड़ी
कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही शाही
नाला के सफाई कार्य में भी बार-बार समय बढ़ाये जाने के बावजूद निर्धारित
समयसीमा से कार्य पूरा न होने की सम्भावना पर श्रीराम ईपीसी लि0 के
विरूद्व भी एफआईआर कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने गंगा प्रदुषण
नियंत्रण इकाई के परियोजना प्रबन्धक को को कड़ी चेतावनी देते हुए
व्यक्तिगत रूचि लेते हुए संबंधित कम्पनियों से युद्वस्तर पर अभियान चलाकर
पूरा कराये जाने का निर्देश दिया।
        उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी
दौरे के दौरान रविवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ जिले में
संचालित परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने गोइठहा
सीवरेंज ट्रीटमेंट प्लान्ट को भी अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराये जाने का
निर्देश दिया। साथ ही सारनाथ में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट को
भी शीघ्र पूरा कराये जाने पर जोर दिया। उन्होने आईपीडीएस के अधिकारियों
को सड़को की बेवजह खोदाई कत्तई न किये जाने का भी निर्देश दिये। आईपीडीएस
के अभियंता से पूछने पर द्वितीय फेज का सर्वे कार्य पूरा होने की जानकारी
पर भूमिगत वायरिंग कराये जाने हेतु मुख्यमंत्री ने छोटे-छोटे पार्ट में
सड़को को लेने तथा उन मार्गो पर कार्य कराये जाने के पश्चात् पूरी तरह
समतलीकरण कराते हुए सड़क का मरम्मत कराये जाने के पश्चात् ही दूसरे स्थान
पर काय्र हेतु खोदाई किये जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने नगर की सफाई व्यवस्था पर एक बार फिर नाराजगी जतायी। पुलिस
लाइन से सर्किट हाउस आते समय सड़क के किनारे कूड़े की ढेर एवं गंदगी पर
उनकी नजर पड़ी थी। उन्होने इसका हवाला देते हुए नगर आयुक्त को नगर की सफाई
व्यवस्था युद्वस्तर पर अभियान चलाकर कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए
इसके रोजाना निगरानी के लिये अधिकारियों की टीम गठित किये जाने पर विशेष
जोर दिया।
        बैठक मे उत्तर प्रदेश के विधि-न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य
मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार
अवस्थी, एडीजी जोन पी0वी0रामाशास्त्री, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय
सिंह मीणा, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त डा0नितिन बंसल, मुख्य
कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विशाल सिंह आदि लोग प्रमुख
रूप से उपस्थित रहे।
        इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैथी स्थित मारकण्डेय महादेव एवं
बैठक के पश्चात् श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत् दर्शन पूजन किया।
        इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में अधिवक्ताओं
के प्रतिनिधि मंडल से भी वार्ता की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के
विधि-न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी,
विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष प्रभाशंकर पाण्डेय,
महामंत्री संजय सिंह दाड़ी, बनारस बार के अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास्तव,
महामंत्री रजनीश मिश्रा, सदस्य बार कौसिंल के हरिशंकर सिंह, अरूण
त्रिपाठी सहित सूचना मंत्री के प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव प्रमुख रूप से
उपस्थित रहे।