राम मंदिर के बाद अब बनेगा भव्य जानकी मंदिर, पुनौरा धाम को विकसित करने की तैयारी,1000 करोड़ होंगे खर्च

By Tatkaal Khabar / 08-08-2025 07:44:38 am | 231 Views | 0 Comments
#

Janki Mandir: अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनने वाले सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का शिलान्यास शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. धार्मिक मान्यता है कि पुनौरा धाम ही माता सीता का जन्मस्थल है. अमित शाह अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर 67 एकड़ में करीब 882 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भव्य मंदिर की नींव रखेंगे. 

पांच किलोमीटर का एरिया होगा नो फ्लाई जोन
मंदिर के शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सीतामढ़ी में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त की गयी है. जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पुनौरा धाम को केंद्र मानते हुए पांच किलोमीटर के एरिया में स्थित क्षेत्र को अस्थायी रेड जोन / नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया है. यह आदेश सात अगस्त 2025 को सुबह 8:00 बजे से आठ अगस्त 2025 को रात 8:00 बजे तक, यानी कुल 36 घंटे तक प्रभावी रहेगा. 

सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की गैर- पारंपरिक उड़ान गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी. यह निर्णय वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा मानकों के अनुरूप लिया गया है. यह जानकारी एसपी अमित रंजन ने गुरुवार को मीडिया को प्रेस नोट के माध्यम से दी है.