स्वतंत्रता दिवस आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान करता है:योगी
लखनऊ: 14 अगस्त, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वालों को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों को सदैव याद रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में एक ही दिन 09 करोड़ पौधे रोपित करने का ऐतिहासिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश की आजादी मंे हमारे महान सन्तों, गुरुओं और महात्माओं के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसका उल्लेखनीय उदाहरण हरैया, बस्ती के तपसी धाम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम है, जहां प्रतिवर्ष 13 से 15 अगस्त तक देश की आजादी में सर्वस्व न्योछावर करने वाले रणबांकुरों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रयाग कुम्भ-2019 के आयोजन को भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। विश्व के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं और अतिथियों की सुविधा के लिए विभिन्न कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं। तीर्थराज प्रयाग में त्रिवेणी के पावन संगम तट पर आयोजित होने वाले कुम्भ के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सम्पूर्ण कुम्भ अवधि में श्रद्धालुओं को शुद्ध गंगा जल निरन्तर उपलब्ध रहे, इसके लिए व्यापक प्रबन्ध किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए ‘साफ नीयत, सही विकास’ के संकल्प को वास्तविक अर्थों में साकार कर रही है। राज्य सरकार अन्त्योदय की भावना के अनुरूप समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान को प्राथमिकता दे रही है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने जनता से शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए देश की सुख-समृद्धि के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।