टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकती है भारतीय टीम: डीन जोंस
इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मैच हारने बाद टीम इंडिया को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डीन जोंस का कहना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भी भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकती है।
उन्होंने कहा कि एक मैच हारने से कोई टीम बुरी नहीं बन जाती। इंग्लैंड ने भारत को पहले मैच में 31 रन और दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रन से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की थी। डीन जोन्स ने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भारतीय टीम वापसी जरूर करेगी।