Asian Games 2018: संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में 'सिल्वर' जीता
भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में मंगलवार को देश के लिए रजत पदक जीता।
37 साल के अनुभवी संजीव शुरूआत से ही बढ़त पर रहे और एक समय स्वर्ण के दावेदार लग रहे थे।आपको बता दें कि 8.4 के शॉट से उनकी स्थिति पर फर्क पड़ा। हालांकि उन्होंने फिर 10.6 का बेहतरीन स्कोर कर खुद को फिर से स्वर्ण दौड़ में बनाया रखा और अंत में कुल 452.7 के स्कोर के साथ रजत सुनिश्चित किया।