Asian Games 2018: संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में 'सिल्वर' जीता

By Tatkaal Khabar / 21-08-2018 08:55:13 am | 10929 Views | 0 Comments
#

भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में मंगलवार को देश के लिए रजत पदक जीता।
Image result for Asian Games 2018
37 साल के अनुभवी संजीव शुरूआत से ही बढ़त पर रहे और एक समय स्वर्ण के दावेदार लग रहे थे।आपको बता दें कि 8.4 के शॉट से उनकी स्थिति पर फर्क पड़ा। हालांकि उन्होंने फिर 10.6 का बेहतरीन स्कोर कर खुद को फिर से स्वर्ण दौड़ में बनाया रखा और अंत में कुल 452.7 के स्कोर के साथ रजत सुनिश्चित किया।