CM योगी ने गोरखपुर में राप्ती नदी में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी कीे अस्थियों का विसर्जन किया
लखनऊ: 25 अगस्त, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थिों का राप्ती नदी में विसर्जन किया। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने नेपाल क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें सदैव विकास के लिए जाना जाएगा। अटल जी ने देश की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कार्य किया, चाहे वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो या स्वर्णिम चतुर्भुज द्वारा देश में 4-लेन सड़कों का निर्माण। उन्होंने लगातार बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ देश के विकास के लिए कार्य करते हुए लोगों को विकास का लाभ दिलाया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी, राजनेता, राष्ट्रध्यक्ष के रूप में अनुकरणीय हैं। आजादी के 70 वर्षों के कार्यकाल में राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अटल जी से प्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में संचार क्रान्ति लाने में भी अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अटल जी का गोरखपुर और गोरखनाथ मंदिर से गहरा सम्बन्ध था और उनका अंतिम बार वर्ष 2004 में गोरखपुर आगमन हुआ था। उनमें कार्य करने का जज़्बा था। व्यक्ति जब ज़मीन से जुड़ा होता है, तो हर कार्य व्यावहारिक धरातल पर उतरता दिखता है। अटल जी अपने मूल्यों एवं आदर्शों के साथ हमेशा लोगों के प्रेरणा स्रोत रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 विश्वनाथ तिवारी ने की।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रिगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न दलों के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों ने भी स्व0 अटल जी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।