INDvsAUS Test: ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय गेंदबाजों का दबाव, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256/9...

By Tatkaal Khabar / 23-02-2017 02:55:00 am | 10347 Views | 0 Comments
#

ऑस्ट्रेलिया ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मिशेल स्टार्क (नाबाद 57) द्वारा अंत में खेली गई जुझारू पारी की मदद से भारत के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने नौ विकेट 205 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन स्टार्क ने जोस हाजलेवुड (नाबाद 1) के साथ दसवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया को जल्दी पवेलियन भेजने के सपने को तोड़ दिया। अब भारत को ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लेने के लिए दूसरे दिन का इंतजार करना होगा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र में एक विकेट गंवाकर 82 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे सत्र में तीन और आखिरी सत्र में पांच विकेट खोने के बाद वह बैकफुट पर चली गई। उसके लिए सालमी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने 68 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा एक छक्का लगाया। उनके साथी डेविड वॉर्नर ने 38 रनों का योगदान दिया।  

वॉर्नर, रेनशॉ और स्टार्क के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ (27), पीटर हैड्सकॉम्ब (22), शॉन मार्श (16) ही दहाई का आकंड़ा छू सके। पांच बल्लेबाज दो अंक में भी नहीं पहुंच सके। स्टार्क ने अभी तक अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया है पांच चौके और तीन छक्के लगाए हैं। भारत की तरफ से उमेश यादव ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। जयंत यादव को एक विकेट मिला। मैथ्यू वेड आठ रन, मैट रेनशॉ  68 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव ओकिफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
पहले दिन टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 153 रन बना लिए थे। मैट रेनशॉ 38 और मिशेल मार्श 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। ऑस्ट्रेलिया ने 119 रनों पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। जयंत यादव ने मिशेल मार्श को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मार्श 16 रन बनाकर जयंत की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 83 रन बना लिए थे। उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया था। डेविड वॉर्नर 38 रन बनाकर यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 82 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही यादव को गेंद थमाई, उन्होंने विकेट लेकर कप्तान को निराश नहीं किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैट रेनशॉ और वॉर्नर ने मिलकर ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने आर अश्विन को संभल कर खेला और विकेट नहीं गिरने दिया। पहले विकेट के लिए दोनों ने 82 रनों की साझेदारी निभई। टॉस के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच बहुत सूखी है और ऐसा लग रहा है कि पहली ही गेंद से स्पिनरों को मदद मिलेगी। टीम में दो तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और एक ऑलराउंडर शामिल हैं।' वहीं विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते अगर टॉस जीतते तो। हमने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टॉस गंवाए थे और चार टेस्ट मैच जीते थे। जयंत यादव को भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में जगह मिली है।'
पिच काफी सूखी हुई है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम के क्यूरेटर और पूर्व तेज गेंदबाज पांडुरंग सलगांवकर के मुताबिक पिच से गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा। हालांकि पिच रिपोर्ट के समय पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और शेन वॉर्न ने बिल्कुल उलट बयान दिया। शास्त्री ने पिच के बारे में कहा, 'मैंने भारत में कभी ऐसी पिच नहीं देखी हैं। ऐसा लग रहा है कि 7-8 दिन से पिच पर पानी नहीं डाला गया है। पिच पर बड़े क्रैक्स हैं।' वहीं वॉर्न ने कहा, 'पहले दिन ही ये पिच पांचवें दिन जैसी लग रही है।'

भारतः के.एल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफ, नाथन ल्योन, जोश हेजलवुड।