चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के 6 विकेट झटकाये

By Tatkaal Khabar / 30-08-2018 02:47:00 am | 11299 Views | 0 Comments
#

साउथम्पटन: रोज बाउल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंच के बाद अंतिम समाचार मिलने तक इंग्लैंड के 48 ओवर में 132/6रन हो गए थे। जसप्रीत बुमराह ने 2 और ईशांत शर्मा, हार्दिक पांड्या व मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया है। इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और अब उसकी नजरें इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने पर हैं। वहीं भारत ने तीसरे मैच को जीतकर वापसी के संकेत दिए हैं। वह इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कोहली ने अपनी अंतिम-11 में बदलाव नहीं किया है। वे इससे पहले 38 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और सभी में उन्होंने बदलाव किए थे। वहीं इंग्लैंड ने अपनी टीम बुधवार शाम को ही घोषित कर दी थी। क्रिस वोक्स के स्थान पर सैम कुरैन और ओली पोप के स्थान पर मोइन अली को टीम में जगह मिली है।
Image result for fourth test match india vs england

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलेस्टर कुक, सैम कुरैन, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स, आदिल राशिद।