पाकिस्तानी सेना ने सफाईकर्मी के लिए सिर्फ गैर-मुसलमानों का होगा सिलेक्शन

By Tatkaal Khabar / 02-09-2018 02:51:28 am | 9003 Views | 0 Comments
#

पाकिस्‍तान में गैर-मुस्लिमों के साथ भेदभाव वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। पाकिस्‍तान रेंजर्स का एक वायरल विज्ञापन ऐसी ही एक घटना की पुष्टि करता है। दरअसल, पाकिस्‍तान रेंजर्स ने खाली पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला है। लेकिन इसमें कुछ पद ऐसे हैं जिनके आगे साफतौर पर लिखा है कि सिर्फ गैर-मुस्लिम व्‍यक्ति ही इनके लिए आवेदन करें। इनमें टेलर, नाई, बढ़ई, पेंटर, वाटर करियर, जूता बनाने वाला और सफाईकर्मी के जैसे पद शामिल हैं। 
हेडक्‍वार्टर पाकिस्‍तान रेंजर्स (सिंध) की ओर से जारी यह विज्ञापन पाकिस्‍तान के अखबारों में प्रकाशित किया गया था। पाकिस्‍तान के मशहूर अखबार डॉन के 26 अगस्त के अंक में भी यह प्रकाशित किया गया।

इसके बाद अल्‍पसंख्‍यक अधिकारों के लिए लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव ने इसे ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- ‘तो पाकिस्‍तान में सफाईकर्मी की नौकरी पाने के लिए आपका गैर मुस्लिम होना ही जरूरी है।