धाकड़ बल्लेबाज...टेस्ट दिग्गज एलिस्टर कुक का संन्यास
इंग्लैंड के चैंपियन कप्तान और बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज करा चुके कुक का यह फैसला उनके रुतबे के मुताबिक ही रहा।
भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कुक अपने 12 साल के शानदार क्रिकेट करियर का अंत भी टीम इंडिया के खिलाफ ही करेंगे। जब भी कुक को आलोचना का शिकार होना पड़ा उन्होंने इसे आगे बढ़कर स्वीकार किया। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद आलोचना हुई तो उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। अब खराब दौर से गुजर रहे कुक के बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है तो उन्होंने जीवन का सबसे बड़ा फैसला लिया है।
इंग्लैंड क्रिकेट में बनाए रिकॉर्ड
कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 12254 रन कुक के नाम हैं। सबसे ज्यादा 32 शतक भी उनके ही नाम हैं। लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी इसी धुरंधर खिलाड़ी के नाम पर है। टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज।
बतौर कप्तान एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड की टीम को चार बार एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई है।