भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट कब और कहां ?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। साउथ हैम्टन में 60 रन से हारकर सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के पास इस मैच में जीत हासिल कर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के रूप में साख बचाने का मौका होगा। भले ही सीरीज का परिणाम चौथे ही मैच में निकल आया हो लेकिन एलेस्टर कुक के संन्यास का ऐलान करने के बाद इस मैच के प्रति लोगों का रुझान एक बार फिर बढ़ गया है।
इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद तीसरे मैच में शानदार जीत हासिल की थी। कुछ इसी तरह की आशा प्रशंसक एक बार फिर विराट सेना से कर रहे हैं। टीम इंडिया जीत के साथ इंग्लैंड दौरे का अंत करे। मैच भारतीय समयानुसार शुक्रवार शाम 3:30 बजे शुरू होगा।
कब और कहां होगा भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन को ओवल मैदान पर खेला जाएगा।